
नई दिल्ली । सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में दूसरी लहर में 1 मई से लेकर अब तक 18 से 30 साल की उम्र वाले करीब 26 फीसदी लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। 1 मई से 7 मई तक कोरोना से संक्रमित होने वाले 26.58 प्रतिशत लोग 18 से 30 साल की उम्र के बीच थे। 8 मई से 14 मई के बीच यह संख्या 25.89 फीसदी थी। 15 मई से 21 मई के बीच यह 25.64 फीसदी और अगले तीन दिन यानी 22 मई से 25 मई के बीच यह संख्या 25.60 प्रतिशत थी।
इसके बाद सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित होने वाले लोग 31 से 40 साल की उम्र के बीच हैं। 1 मई से 7 मई तक इस आयु वर्ग के 23.12 फीसदी, 8 से 14 मई के बीच 22.79 फीसदी, 15 से 21 मई के बीच 22.58 फीसदी और 22 से 24 मई के बीच 22.24 प्रतिशत लोग इस महामारी की चपेट में आए।
इस महीने कोविड के नए मामलों के लिहाज से इन दोनों आयु वर्ग में मामूली ही सही लेकिन लगातार कमी देखने को मिली है। वहीं बच्चों और 18 साल से कम उम्र के लोगों में कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे।
दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं है कि तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से या अधिक प्रभावित होंगे। हालांकि, सिंगापुर सहित कुछ देशों ने अपनी आबादी के युवा वर्गों में संक्रमण की सूचना देना शुरू कर दिया है।