बीकानेर. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. इस बीच बॉर्डर से सटे बीकानेर जिले के पूगल इलाके के रेतीले धोरों में बमनुमा चीज मिली है. उसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी. इस पर पुलिस और प्रशासन वहां पहुंचा. उसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि यह क्या चीज है. इस बारे में सेना को सूचित किया गया है.

जानकारी के अनुसार बमनुमा यह चीज बुधवार को पूगल थाना इलाके के करणीसर भाटियान गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर बरजू गांव की तरफ धोरों में मिली है. यहां करीब 1 किलोमीटर एरिया में उसके कुछ टुकड़े बिखरे थे. वहां दो जगह गहरे गड्ढे हो रखे थे. धोरों में बमनुमा चीज और उसके टुकड़े देखकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पूगल SDM राजेंद्र भींचर, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, तहसीलदार दिव्या बिश्नोई और पूगल थानाधिकारी पवन सिंह दल बल के साथ वहां पहुंचे.

देर रात बरजू गांव के पास तेज धमाके की आवाज आई
अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार देर रात बरजू गांव के पास तेज धमाके की आवाज आई. यह मलबा गांव से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला है. हालांकि इससे किसी तरह की कोई जनहानि या अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है. बाद में पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. एसडीएम राजेंद्र भींचर ने कहा कि पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस प्रशासन को जरुर सूचित करें.

बुधवार को भी मिली थी मिसाइलनुमा चीज
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही बीकानेर और चूरू जिले के बॉर्डर पर बंधनाऊ गांव में मिसाइलनुमा चीज मिली थी. बॉर्डर इलाके में कई बार इस तरह की चीजें मिलती रहती है. बताया जाता है कि वह इलाके में होने वाले सैन्य अभ्यास का हिस्सा होती हैं. बीकानेर बॉर्डर के पास स्थित है. वहीं बीकानेर में सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भी है. लेकिन वर्तमान हालात में इस तरह की चीज मिलने से ग्रामीण तत्काल अलर्ट मोड पर आ गए. पुलिस प्रशासन ने सेना को सूचना दे दी है. वही इसे तस्दीक करके बताएगी कि यह क्या है?