पाकिस्तान से अपने प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि उन पर उनके घर में घुसकर एक युवक ने हमला कर दिया था. अब इस मामले को लेकर सीमा हैदर के मुंहबोले भाई वकील एपी सिंह ने एक नया वीडियो जारी कर कहा है कि सीमा हैदर पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है और हो सकता है कि सीमा हैदर पर हमला करने की साजिश भी पाकिस्तान में रची गई हो.

एपी ने एक वीडियो जारी किया और उसमें सीमा हैदर पर हुए हमले पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, जिस आरोपी युवक ने सीमा पर हमला किया. उसने गिरफ्तारी के बाद काले जादू की भी बात कही थी. अगर कोई युवक मंदबुद्धि है तो वह घर नहीं आ सकता. ऐसा हो सकता है कि सीमा को मारने के लिए सुपारी दी गई हो.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

इसके साथ ही एपी सिंह ने ये भी कहा कि सीमा हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. वह पूरी तरह से कट्टर सनातनी बन गई है. सीमा सनातन धर्म के रंग में रंग गई है. हिंदू धर्म और सनातनी में काला जादू या अंधविश्वास का कोई मतलब नहीं होता. सीमा को काला जादू पर नहीं, केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर विश्वास है. यही नहीं उन्होंने हमला करने वाले युवक को लेकर ये भी कहा कि वह काला जादू बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिससे की वह कानूनी कार्रवाई से बच सके. युवक का दावा है कि सचिन और सीमा हैदर ने उस पर कालू जादू किया है.

सोशल मीडिया को लेकर कही ये बात

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पाकिस्तान से किसी ने उसे भेजा हो. यही नहीं एपी सिंह ने सोशल मीडिया पर गलत खबर शेयर करने को लेकर कहा कि सोशल मीडिया को सोशल मीडिया ही रहने दें. इसे सोशल भेड़िया न बनाएं. वरना हमारा समाज खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास फैलाना सही नहीं है. अंधविश्वास खत्म हो चुका है.