पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को इंडिया में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। यही नहीं इन स्टार्स के इंडिया में काम करने पर भी रोक लगा दी गई है। जिन स्टार्स के अकाउंट बैन हुए हैं उनमें फवाद खान से लेकर हानिया आमिर तक कई नाम शामिल हैं। हालांकि बीते दिनों हानिया उस वक्त चर्चा में आ गईं जब सोशल मीडिया पर चर्चा हुई कि पाक एक्ट्रेस ने अपने इंडियन फैंस के लिए नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब हानिया आमिर की टीम ने रिएक्शन दिया है।
टीम की ओर से जारी हुआ बयान
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की टीम की ओर से बयान जारी करते हुए दावा किया गया है कि वह सिर्फ एक गलतफहमी थी। एक्ट्रेस की टीम ने लिखा, ‘कृपया ध्यान दें! हानिया आमिर के नए अकाउंट को लेकर गलतफहमी फैल रही है। कुछ लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस काम के लिए इंडिया पहुंचने या वहां के फैंस हासिल करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ये सच नहीं है।’
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘इंस्टाग्राम ने हमारे साथ उनका पुराना पर्सनल अकाउंट हटा दिया था और उसी के नाम से एक नया अकाउंट बनाया था। दुर्भाग्य से इसे अभी तक पर्सनल नहीं बनाया गया था, जिसके चलते लोगों में कन्फ्यूजन शुरू हो गया।’ टीम ने कहा कि ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हानिया आमिर की एक्टिविटी का इंडिया में काम तलाशना या वहां रहने से कोई लेना-देना नहीं है। हम उनके दिल को जानते हैं।’
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने के बाद बीते दिन सोमवार को उनके नए इंस्टा अकाउंट को देखा गया। ‘नातमौसुनाहोगा’ यूजरनेम के साथ इस अकाउंट पर एक पोस्ट थी जिसमें कहा गया, ‘ये मेरे अंदर के पतन में भी मौज-मस्ती करने की हिम्मत आ रही है।’
इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि हानिया आमिर बैन होने के बावजूद इंडिया में घुसने की कोशिश कर रही हैं।