Andre Russell: IPL 2025 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं. फिलहाल वो 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अब उसे अपना अगला मुकाबला 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होमग्राउंड कोलकाता में खेलना है. इस बीच शाहरुख खान के एक खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश की गई है. दरअसल, 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी की. उन्होंने इस मैच 25 गेंद ताबड़तोड़ 57 रन ठोककर जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद सौरव गांगुली ने उनसे मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,उन्होंने इस दौरान एक डील भी पेश की.
गांगुली ने क्या ऑफर दिया?
एक रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली ने 37 साल के आंद्रे रसेल से मुलाकात के दौरान अगले सीजन में अपनी टीम बदलने का ऑफर दिया. दरअसल, गांगुली ने SA20 के 2026 सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलने का प्रस्ताव दिया है. बता दें प्रिटोरिया कैपिटल्स IPL की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की सिस्टर टीम है. दोनों टीमों के मालिक एक (GMR और JSW ग्रुप) हैं. वहीं गांगुली DC फ्रेंचाइजी में डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं. इससे पहले 2023 और 2024 के सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर की भूमिका में रह चुके हैं.
कैपिटल्स के लिए खेलेंगे रसेल?
रसेल अगर गांगुली की बात मान भी लेते हैं तो उन्हें IPL में शाहरुख खान की टीम को नहीं छोड़ना पड़ेगा. शाहरुख की फ्रेंचाइजी नाइट राइडर्स की SA20 में कोई टीम नहीं है. इसलिए वो रसले आसानी से साउथ अफ्रीकी लीग में कैपिटल्स फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा भी गया है कि रसेल कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए मान गए हैं. जल्द ही दोनों के बीच करार हो जाएगा.
छोड़ना होगा शाहरुख की इस टीम का साथ?
हालांकि, इसमें एक मुश्किल जरूर है. रसेल भले ही IPL शाहरुख के साथ बने रहेंगे. लेकिन वो सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि ILT20 (अबू धाबी नाइट राइडर्स), CPL (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और MLC (लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स) में भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. वहीं पिछले तीन सीजन में SA20 और ILT20 के बीच टकराव हुआ है. यानि दोनों लीग की टाइमिंग एक ही रही है. ऐसे में रसेल को ILT20 में शाहरुख की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स को छोड़ना होगा. तभी वो प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेल पाएंगे. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल कहा था कि 2026 का सीजन पहले शुरू किया जा सकता है, ताकि दोनों लीगों के बीच कोई टकराव नहीं हो. अगर ऐसा होता है तो वो शाहरुख की टीम से जुड़े रहने के साथ प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेल पाएंगे. बता दें रसेल ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. IPL के 2012 और 2013 में सीजन में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं.