दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और शादियों के सीजन के बीच देश भर के सर्राफा बाजारों में आज सोने की औसत कीमत में तेजी आई। 24 कैरेट सोने की कीमत 441 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं आज चांदी मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 127 रुपये प्रति किलो की सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 26 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 26 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49105 48664 441
Gold 995 (23 कैरेट) 48908 48469 439
Gold 916 (22 कैरेट) 44980 44576 404
Gold 750 (18 कैरेट) 36829 36498 331
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28726 28468 258
Silver 999 71700 70814 886 Rs/Kg

बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 441 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 49105 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 48908 रुपये हो गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 44980 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36829 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।