
अमेठी । कोरोना की दूसरी लहर से अमेठी वासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने इस बार 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा है। इसके साथ ही अमेठी के हर घर को सेनेटाइज कराने के लिए दस हजार लीटर हाइपो क्लोराइड भी जल्द ही जिले में पहुंच जाएगा। दस दिन पूर्व ही राहुल ने पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर और 20 आक्सीजन सिलेन्डर अमेठी भेजा था। कांग्रेस जल्द ही हर घर को सेनेटाइज कराने का काम शुरू करेगी। इससे पूर्व इस वर्ष जब कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की परेशानी बढ़ी और आक्सीजन सिलेन्डर की किल्लत होने लगी तो राहुल गांधी ने दस दिन पूर्व पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर और 20 आक्सीजन सिलेन्डर भेज दिया। अब एक बार फिर उन्होंने 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप अमेठी भेजा है। जो जिला कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पहुंच गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी के हर घर को सेनेटाइज कराने के लिए राहुल गांधी ने दस हजार लीटर हाइपो क्लोराइड दिया है। एक दो दिन में वह अमेठी पहुंच जाएगा। उसके बाद सभी घरों के सेनेटाइजेशन का काम शुरू कराया जाएगा।