
पाली. राजस्थान के मौसम में आया बदलाव ने अब कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मौसम के बदलाव के इस दौर में पाली जिले में आज सुबह-सुबह इतना तेज तूफान आया कि यहां पटरियों पर दौड़ रही मालगाड़ी में रखे कंटेनर तक हवा के तेज झौंके सह नहीं पाए और वे नीचे गिर गए. हालांकि ये कंटेनर खाली थे और एक के ऊपर एक रखे हुए थे. लेकिन चलती गाड़ी से कंटेनर गिरने के कारण ट्रैक किनारे लगे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में ट्रेन को रोका गया. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंचे.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अन्य हिस्सों की तरह की पाली में भी रविवार रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था. आंधी बारिश का दौर चल रहा था. लेकिन सोमवार को सुबह पाली जिले के बर इलाके में जोरदार तूफान आया. इसके कारण सुबह करीब साढ़े सात बजे वहां रेलवे ट्रैक से एक मालगाड़ी दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थी. मालगाड़ी में खाली कंटेनर रखे हुए थे. हवा की स्पीड इतनी तेज थी कि भारी भरकम लोहे के कंटेनर उनका मुकाबला नहीं कर सके.
एक के बाद एक तीन कंटेनर नीचे गिर गए
दीपावास गांव के पास मालगाड़ी में रखे तीन कंटेनर तेज हवा के झौंके के साथ एक बाद एक करके नीचे गिर गए. कंटेनरों के गिरने की आवाज आते ही ट्रेन का स्टाफ सहम गया. उनको जैसे ही कंटेनर गिरने का पता चला तो उन्होंने ट्रेन के ब्रेक लगा दिए. बाद में नीचे उतरकर हालात देखे. फिर रेलवे प्रबंधन को सूचना दी. मूविंग ट्रेन से कंटेनर गिरने से ट्रैक किनारे लगे बिजली के पोल को खासा नुकसान पहुंचा. वहीं बिजली की लाइन भी गड़बड़ा गई.
बिजली की लाइन तत्काल दुरुस्त करवाकर ट्रेन को रवाना किया
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों को लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने बिजली की लाइन तत्काल दुरुस्त करवाकर ट्रेन को वहां से रवाना किया. उसके बाद वहां गिरे कंटेनर को उठाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की. उल्लेखनीय है कि शनिवार रात के बाद रविवार को सुबह भी राजस्थान के कई इलाकों में तेज अंधड़ के बाद बारिश शुरू हो गई. अजमेर समेत कई अन्य इलाकों में भी तेज अंधड़ के कारण नुकसान होने की खबरें सामने आ रही है.