
रायपुर : सुशासन तिहार के तीसरे चरण का पहला समाधान शिविर सोमवार को सुकमा विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत आज डोडपाल में आयोजित किया गया। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, जनपद अध्यक्ष सुकमा संतोष इड़ो सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल 5 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आमजनों से मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिस पर तेजी से निराकरण जारी है। समाधान शिविर में ग्रामीणों को कलेक्टर और सीईओ के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिला। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और माँग के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर के निर्देशानुसार समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा तत्काल उनकी समस्या का निराकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनके माँग सड़क निर्माण और पेयजल आपूर्ति पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। इस समाधान शिविर में डोडपाल, चिंगावरम, मारोकी, कोर्रा एवं मानकापाल पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदन निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, पेयजल की समस्या, वन अधिकार पत्र, फौती, बटवारा, नामांतरण, अहाता निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, महतारी वंदन योजना का लाभ, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सीसी रोड, मिट्टी-मुरूम रोड, नाली, पुलिया आदि मांग शामिल है।
कलेक्टर देवेश कुमार धु्रव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सभी विकासखंडों में समाधान शिविर लगाकर आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। नवीन सीसी रोड, सड़क, पुलिया आदि निर्माण कार्यों को जिले की कार्य योजना में शामिल कर किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों एवं द्वितीय चरण में किए गए निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों से प्रापत आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। शिविर में जनपद सीईओ सुकमा मधु तेता, जनपद अध्यक्ष सुकमा संतोष ईड़ो, उपाध्यक्ष रीना पेद्दी, जनपद सदस्य सुकड़ी मोड़ी, कलस्टर में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच, सचिव गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।