Smran Ravichandran: IPL 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर होने जा रही है. इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा ऐलान किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने स्मरण रविचंद्रन के IPL 2025 से बाहर होने की जानकारी दी है. स्मरण रविचंद्रन को SRH ने पिछले महीने एडम जम्पा की जगह अपनी टीम में शामिल किया था. अब स्मरण रविचंद्रन के बाहर होने के बाद टीम ने रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. हर्ष दुबे ऑलराउंडर हैं और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 16 T20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 127 विकेट झटके हैं और 941 रन बनाए हैं. दुबे 30 लाख रुपये में SRH से जुड़ेंगे.
रणजी के रिकॉर्ड होल्डर हर्ष दुबे
IPL 2025 में एडम जम्पा सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे. इसके बाद जम्पा के बाहर होने की खबर सामने आई, जिसके बाद SRH ने स्मरण रविचंद्रन को जम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था. अब रिप्लेसमेंट के बाहर होने के बाद एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है. हर्ष दुबे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड होल्डर हैं. इसी साल फरवरी में वह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबस ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. हर्ष दुबे ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. आशुतोष ने 2018-19 सीजन में 68 विकेट झटके थे.
SRH की हालत खस्ता
IPL के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. SRH की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. पैट कमिंस की कप्तानी में टीम 6 पाइंट के साथ 9वें पायदान पर है. टीम को 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत भी जाती है, तो उसके अधिकतम 14 पाइंट ही होंगे, जो प्लेऑफ में सीधे जाने के लिए काफी नहीं होंगे. SRH को अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. हैदराबाद 5 मई को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. इसके बाद अगले तीन मैचों में KKR, RCB और LSG का सामना करेगी.