
गर्मियों के समय लोग बच्चों की छुट्टिया पड़ने पर शादी-ब्याह में शामिल होने या घूमने के लिए घर जाते हैं. ऐसे में गर्मियों के अक्सर ट्रेनों में बहुत भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ के चलते ट्रेन में यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस साल गर्मी में बिहार से दिल्ली और देश की राजधानी से बिहार जाने वालों के एक खुशखबरी है.
दरअसल गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वो छपरा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई 2025 तक हर बुधवार को छपरा से चलेगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 05113 छपरा से चलेगी
छपरा जिले में दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन और थावे जंक्शन पर इस ट्रेन का हॉल्ट होगा. ट्रेन नंबर 05113 दोपहर को 3 बजकर 45 मिनट पर छापरा से चलेगी. फिर छपरा कचहरी, मशरख दिघवा दुबौली, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर में 2 बजकर 25 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05114 आनंद विहार से चलेगी
वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 05114 आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4 बजे चलेगी. फिर मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, दिघवा दुबौली, मशरख और छपरा कचहरी होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे छपरा पहुंचेगी.
ट्रेन में होंगे कुल 22 डिब्बे
इस समर स्पेशल ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे. इनमें 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 3 एसी थर्ड और 1 एसी सेकेंड क्लास डिब्बा शामिल होगा. वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि छपरा-आनंद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की अधिसूचना जारी हो गई है.