रींगस: रींगस में खाटूश्यामजी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर भारी पड़ गया. देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर करणी माता मंदिर के पास हुआ. देर रात चेतक एक्सप्रेस से कुछ श्याम भक्त रींगस रेलवे स्टेशन पर उतरे. वहां से 8 लोग एक टेंपो किराए पर लेकर खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुए. रींगस से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर करणी माता मंदिर के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में टेंपो में सवार सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इलाज के दौरान दिल्ली की महिला ने तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल, रींगस ले जाया गया. हादसे में टेंपो चालक निवासी अमरसर, जयपुर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों में से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया. जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दिल्ली निवासी गुंदरा देवी ने भी दम तोड़ दिया. गुंदरा देवी अपने परिजनों के साथ बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटू श्याम जी आई थीं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अन्य घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है. सुबह टेंपो चालक नरेंद्र के दोस्तों और अन्य टेंपो चालकों ने रींगस अस्पताल पहुंचकर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, गुंदरा देवी के परिजनों को दिल्ली से बुलाया गया है, जिनके आने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा बनी परेशानी
इस हादसे के बाद रींगस-खाटू श्यामजी मार्ग पर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मार्ग पर श्याम भक्त पैदल यात्रा करते हैं. लेकिन वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है. खाटूश्यामजी में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सड़क और संसाधनों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं.