बिहार के मुजफ्फरपुर में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की जान ले गया. जिस लड़की से मृतक युवक प्यार करता था, उसका दूसरे लड़के से भी संबंध था. लड़की दोनों बात से करती थी. जब इसकी भनक पुराने प्रेमी को हुई तो उसने दूसरे प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात में मृतक के दगाबाज दोस्त ने भी साथ निभाया. मृतक युवक पिता की मौत के बाद से ननिहाल में रहता था. घटनामुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौर की है.
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग व पूर्व के रंजिश में दोस्त मुकेश और बैजू राय ने मिलकर राजदीप की निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीण एसपी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है. दोनो ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि राजदीप बीते दो वर्षों से एक युवती से प्रेम करता था. जबकि, युवती पहले से मुकेश के साथ पांच साल से रिश्ते में थी.
एक युवती के दो बॉयफ्रेंड
घटना का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक युवती के दो बॉयफ्रेंड थे. एक ने दूसरे को मार दिया. मृतक राजदीप का एक युवती से बीते करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था, जबकि आरोपी मुकेश का उसी युवती से बीते 5 साल से अफेयर था. युवती दोनों से बात करती थी. इस बात से मुकेश को दिक्कत थी. एक समय ऐसा आया कि युवती को राजदीप से अधिक लगाव हो गया. उसका घर युवती के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर था.
दोस्त ने निभाई पुरानी रंजिश
एसपी ने बताया कि राजदीप और युवती साथ में कोचिंग जाते थे. एक बार युवती ने मुकेश को बताया था कि राजदीप की बैजू राय से दुश्मनी है. बैजू और राजदीप पहले से दोस्त थे. लेकिन, राजदीप बैजू राय के गलत कार्यो का विरोध करता था. इसी का फायदा उठाकर मुकेश ने बैजू राय से हाथ मिला लिया. बीते 27 अप्रैल को आरोपियों ने राजदीप को उसके घर से महज 100 मीटर दूर मिलने के लिए बुलाया. वहां उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ राजदीप पर हमला कर दिया. उसकी मौके पर मौत हो गई.
ननिहाल में रहता था मृतक
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजदीप हत्या मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक राजदीप पियर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव का रहने वाला था. वह गायघाट स्थित ननिहाल में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता था. वह दस वर्षों से मा और बहन के साथ ननिहाल में रह रहा था. उसकी मां चाय नाश्ता की दुकान चलाती है.