
यूपी के शाहजहांपुर की सीमा से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्मित हवाई पट्टी पर 2-3 मई को भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित किया जा रहा है. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
यह पहला अवसर होगा जब शाहजहांपुर की धरती पर राफेल, मिराज, जगुआर , सुखोई सहित अन्य लड़ाकू विमान अपनी उड़ान कला का प्रदर्शन करेंगे. वायुसेना के लड़ाकू विमानों का अभ्यास कार्यक्रम 2 मई को सुह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही रात में नाइट लैंडिंग के प्रदर्शन का भी जबरदस्त नजारा देखने को मिलेगा.
सीएम योगी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह बनाइट लैंडिंग के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक जलालाबाद कटरा मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
आम जनता भी लेगी एयर शो का आनंद
सीएम योगी के अलावा उच्च अधिकारियों और आम जनता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेगी और इस एयर शो का आनंद लेगी. हवाई पट्टी के किनारे स्विस कॉटेज और उसके पास ही बने जर्मन हैंगर मेंमुख्यमंत्री सहित कुछ कुछ विशेष लोग मौजूद रहेंगे. हवाई पट्टी की फेंसिंग के बाहर मीडिया सहित अन्य पास धारकों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं.
जर्मन हैंगर में दो से ढाई सौ लोगों के बैठ सकते हैं. इसमें स्काउट गाइड और एनसीसी से जुड़े बच्चों को बैठाया जाएगा. साथ ही हवाई पट्टी बनाने में लगे मजदूरों को भी यहां बैठाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों की भी मौजूदगी होगी.