उत्तर प्रदेश के इटावा में बेटी के लिए रिश्ता ढूंढते हुए एक पिता लड़के के यहां पहुंचा. दूल्हे को पसंद कर उसने रात को वहीं रुकने की इजाजत मांगी. लेकिन दूल्हे वाले नहीं जानते थे कि उनके साथ क्या होने वाला है. रातोरात लड़की का पिता वहां लूटपाट करके रफूचक्कर हो गया. सुबह जब लड़के वालों का चोरी का पता चला तो वो तुरंत थाने पहुंचे. फिर वहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई.
मामला सैफई क्षेत्र के काशीपुर का है. यहां एक व्यक्ति ने खुद को लड़की का पिता बताकर रिश्ता तय करने के बहाने घर में घुसपैठ की. फिर रात को मेजबानों की आंखों में धूल झोंककर मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल 2025 को सुखवीर पुत्र सतीश चंद्र के यहां एक व्यक्ति रामबाबू पुत्र जंगली प्रसाद उर्फ मंगली प्रसाद निवासी खम्हैला, थाना झींझक, जनपद कानपुर देहात, शादी के लिए लड़की का रिश्ता देखने के बहाने पहुंचा. उसने घर के युवक को देखकर पसंद करने की बात कही और कहा कि उसे अपनी बेटी के लिए यही लड़का चाहिए. इसी बहाने उसने रात में घर पर रुकने की इजाजत मांगी. मेजबानों ने भी सहजता से अनुमति दे दी.
मेजबानों को क्या पता था कि जिसे वे रिश्तेदार समझकर अपने घर ठहरा रहे हैं, वही उनकी आंखों में धूल झोंक देगा. 28/29 अप्रैल की रात को आरोपी घर से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी लेकर चुपचाप फरार हो गया. सुबह चोरी का पता चलने पर पीड़ित सुखवीर पुत्र सतीश चंद्र ने थाना सैफई में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू की. 1 मई की रात सैफई पुलिस उसरई पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मेवापुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई. मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया.
बरामद हुआ चोरी का सामान
पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 1,500 नकद बरामद हुए. पूछताछ में उसने अपना नाम रामबाबू बताया और काशीपुर गांव में चोरी की घटना स्वीकार की. चोरी की गई मोटरसाइकिल भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई है.
क्षेत्राधिकार सैफई प्रेम कुमार थापा ने जानकारी देते हुए बताया है- सैफई क्षेत्र में एक व्यक्ति जो कि कानपुर देहात का निवासी है वो बेटी का रिश्ता लेकर लड़के के घर आया था. लड़का पसंद करने की बात कहते हुए उसने रात भर घर में रुकने की बात कह कर वहां रुक गया. लेकिन सुबह उठकर जब घर वालों ने देखा कि उनकी बाइक, मोबाइल और कुछ नकदी घर से चोरी हो गई थीं और रिश्तेदारी जोड़ने आया आरोपी गायब है. पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने पर की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है.