शहडोल: यहां एक डिप्टी जेलर पर बड़ा आरोप लगा है. जिसके बाद शहडोल जिला सुर्खियों में आ गया है. दरअसल कोतवाली थाना पुलिस ने एक डिप्टी जेलर पर नाबालिग का अपहरण और होटल में बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस के अनुसार डिप्टी जेलर अभी फरार हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश के साथ डिप्टी जेलर की तलाश में जुटी है.

 

डिप्टी जेलर पर बड़ा आरोप
शहडोल जिले के बुढ़ार जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ विकास सिंह पर बड़ा आरोप लगा है. डिप्टी जेलर विकास सिंह पर नाबालिग का अपहरण और बंधक बनाने के आरोप का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद डिप्टी जेलर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल डिप्टी जेलर फरार हैं.

 

पुलिस ने डिप्टी जेलर पर दर्ज किया मामला
इस घटनाक्रम को लेकर शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि "17 साल की एक नाबालिग बच्ची कोतवाली थाने पहुंची थी. उसके कथन के अनुसार एक प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में एक विकास सिंह नाम के व्यक्ति हैं जो कि डिप्टी जेलर हैं और बुढ़ार में पदस्थ हैं. उनके खिलाफ नाबालिग बच्ची को उसके अनुमति के बिना ले जाना और कमरे में बंधक बनाने का प्रकरण दर्ज किया गया है."


एसपी ने दी घटनाक्रम की जानकारी
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि "पीड़िता के बताए अनुसार वो रात को 3 बजे के करीब रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी एक कार अचानक वहां खड़ी हुई. कार सवार एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और उसके बाद उसे होटल ले जाया गया.

होटल में जब उस नाबालिग को ले जाया गया तो पुलिस पार्टी को संदेह हुआ, जो 2 पॉइंट पर वहां लगी हुई थी. क्योंकि उन्हें ये लड़की पहले भी दिख चुकी थी. और इसी आधार पर जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने उस होटल के कमरे की चेकिंग शुरू कर दी. इसके बाद संदेह के आधार पर नाबालिग को पुलिस थाने लेकर आई. पूछताछ के बाद नाबालिग की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. डिप्टी जेलर विकास सिंह फिलहाल अरेस्ट नहीं हुए हैं."