Q4 Results Today: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन और अदाणी इंटरप्राईजेज समेत 15 कंपनियां गुरुवार (1 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी करेंगी। साथ ही ये कंपनियां पूरे वित्त 2024-25 की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी पेश करेंगी। इटरनल लिमिटेड (पूर्व नाम Zomato) भी आज अपनी चौथी तिमाही की परफॉर्मेंस रिपोर्ट जारी करेगी।

वहीं, बुधवार (30 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजारों में नरम कारोबार देखने को मिला। निवेशकों ने बाजार की छुट्टी से पहले सतर्क रुख अपनाया। BSE Sensex 46 अंकों की गिरावट के साथ 80,242 पर बंद हुआ। जबकि NSE Nifty50 लगभग सपाट रहा और 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,334 पर बंद हुआ। आज, गुरुवार (1 मई 2025) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। महाराष्ट्र दिवस राज्य के गठन की वर्षगांठ है। अब अगला कारोबारी सत्र शुक्रवार, 2 मई 2025 को होगा।

1 मई को Q4 रिजल्ट घोषित करने वाली कंपनियों की लिस्ट;

5पैसा कैपिटल लिमिटेड (5paisa Capital Limited)

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited)

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited)

बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Bondada Engineering Limited)

डॉ. लालचंदानी लैब्स लिमिटेड (Dr. Lalchandani Labs Limited)

एटरनल लिमिटेड (Eternal Limited)

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड (Home First Finance Company India Limited)

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Limited)

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Madhav Infra Projects Limited)

नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corporation Limited)

पौषक लिमिटेड (Paushak Limited)

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Limited)

राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Rajasthan Tube Manufacturing Company Limited)

एसआईएस लिमिटेड (SIS Limited)

स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड (Sportking India Limited)

Adani Ports कर सकती है डिविडेंड का एलान

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) लिमिटेड ने 26 अप्रैल को बताया था कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी चौथी तिमाही के परिणाम घोषित करने के लिए अपनी बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी गुरुवार, 1 मई, 2025 को वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगा।
फाइनेंशियल रिजल्ट्स के अलावा कंपनी 2024-25 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है।