
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अक्षय तृतीया के अवसर पर जन्मदिन के चलते उनके समर्थकों ने राऊ थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई समर्थक जब मंच पर चढ़े तो अधिक समर्थकों के चढ़ने के कारण मंच अचानक से टूट गया. जिस समय मंच टूटा उस समय वे भाषण दे रहे थे. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय गिरने से बाल-बाल बच गए और उन्हें समर्थकों ने संभाल लिया.
कैलाश विजयवर्गीय का टूटा मंच
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने जन्मदिन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राऊ पहुंचे थे. यहां वह कार्यकर्ताओं को जन्म दिवस के अवसर पर गौशालाओं में दान और अन्य दिशा निर्देश दे रहे थे तभी अचानक उनका मंच टूट गया. इस दौरान विजयवर्गीय के पास में खड़े भाजपा के कई नेता गिर गए. लेकिन जहां कैलाश विजयवर्गीय खड़े थे मंच का वह हिस्सा टूटने से बच गया और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाल लिया.
आंधी चलने से धराशायी हुआ मंच
बताया जा रहा है कि तेज आंधी चलने से यह घटना हुई. जिसमें कई जगह से टेंट भी उखड़ गया. घटना के बाद सभी लोग मंच से उतर गए. मंच की हाइट भी ज्यादा नहीं थी, जिसके चलते इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
गौशालाओं को लाखों रुपए का दान
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पहले ही अपील की थी कि उनके जन्म दिवस पर कोई भी बैनर-पोस्टर नहीं लगाएगा. उन्होंने कहा इस राशि से गौशालाओं की आर्थिक मदद की जाएगी. लिहाजा आज दिन भर विजयवर्गीय के जन्मदिवस पर जितने भी कार्यक्रम हुए, सभी जगह कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं को राशि दान की.