गंभीर वारदात  से बचाया पुलिस ने बच्ची

आरोपी नशे का आदी था, बच्ची के संग कर सकता था गलत हरकत

ग्वालियर। मैरिज गार्डन के बाहर से 3 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। परिवार झांसी से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। बच्ची देर तक नहीं दिखी तो तलाश शुरू की गई। जब बच्ची नहीं मिली तो परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। वारदात मंगलवार रात करीब 12 बजे कंपू थाना क्षेत्र के गुढ़ी गुढ़ा के नाका स्थित बाबा मैरिज गार्डन की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए शहर के पॉइंट लॉक कर दिए। एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की जानकारी ली। क्राइम की जानकारी के बाद एसएसपी ने शहर के तीन सीएसपी और छह से ज्यादा थाना प्रभारियों को बच्ची की तलाश में लगाया। पुलिस ने मैरिज गार्डन के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। एक फुटेज में परपल रंग की शर्ट और स्काई ब्लू जींस पहने युवक बच्ची को ले जाते दिखाई दिया। जांच में पता चला कि युवक बच्ची को लेकर गुढ़ा स्थित सरकारी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की तरफ गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिलाओं ने बताया कि युवक वहां पहुंचा था। बच्ची के बारे में पूछताछ करने पर वहां से भाग निकला। लेकिन यहां आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस को पता चला कि बच्ची के साथ दिखा युवक 30 वर्षीय प्रवेश पुत्र दामोदर जाटव निवासी बावन पायगा है। वह पेशे से मोची है और नशे का आदी है। इसके बाद पुलिस ने बावन पायगा में दबिश दी और बच्ची को बरामद कर लिया।

बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर प्रवेश को पकड़ा तो वह नशे की हालत में था। प्रवेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी मां बच्ची को लेकर आई है। जब पुलिस ने उसकी मां और भाई को थाने बुलाकर सीसीटीव्ही फुटेज दिखाए तो प्रवेश ने बच्ची के अपहरण का जुर्म कबूल लिया। पुलिस को आशंका है कि प्रवेश बच्ची के साथ कोई गलत हरकत कर सकता था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि प्रवेश जाटव भी शादी समारोह में आमंत्रित था। वह काफी देर से मैरिज गार्डन के गेट के पास खेल रही बच्ची पर नजर रखे हुए था। मौका मिलते ही उसे उठाकर ले गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने समय पर एक्शन लिया और तत्काल आरोपी को खोजकर बच्ची को बरामद किया।  ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर तथा उनकी टीम ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर जो सफलता अर्जित की है वह ग्वालियर ही नहीं मध्य प्रदेश  पुलिस के लिए  ही नही  समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए गौरव की बात है।