टीवी के पॉपुलर कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने फैंस को गुड न्यूज दी है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर रोहित पुरोहित का प्रमोशन हो गया है। एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं। शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने कपल मैटरनिटी फोटोशूट का वीडियो पोस्ट कर फैंस को खुशखबरी सुना दी है।

शीना बजाज और रोहित पुरोहित बनने वाले हैं पेरेंट्स
इस वीडियो में शीना बजाज अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। उनके पीछे एक बोर्ड रखा हुआ है, जिस पर लिखा है- ‘हमारे पास एक बड़ी खबर है।’ इसके बाद रोहित पुरोहित एक बोर्ड दिखाते हैं, जिस पर लिखा है- ‘हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं, 2025 एक शानदार साल होगा।’ बाद में कपल एक बोर्ड दिखाता है, जिस पर मम्मी और डैडी लिखा हुआ है। इस वीडियो में कपल के चेहरे पर मम्मी-पापा बनने की खुशी साफ झलक रही है।

शीना बजाज ने फैंस से की प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट
इसे शेयर करते हुए शीना बजाज ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी प्रार्थना, आशीर्वाद की जरूरत है। प्लीज हमें आशीर्वाद दें, बस हमें इसी की जरूरत है, मैं अपनी जिंदगी के मदरहुड चैप्टर का सामना करने के लिए स्ट्रेंथ और करेज के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं, प्लीज प्रार्थना करें कि मेरी जर्नी स्मूथ रहे। अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में अपने फैंस के साथ सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं।’ अब इस वीडियो पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।

शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें, साल 2019 में शीना बजाज ने रोहित पुरोहित संग शादी की थी। अब शादी के 6 साल बाद एक्ट्रेस अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए तैयार हैं। शीना बजाज टीवी और फिल्मों की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘सावधान इंडिया’, ‘आहट’, ‘फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘खिड़की’ और ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे शोज में काम किया है। ‘फैशन’, ‘कलयुग’, ‘क्यों! हो गया ना…’ और ‘भूत अंकल’ जैसे फिल्मों में भी शीना बजाज नजर आ चुकी हैं।