जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गम और गुस्सा है. इसे लेकर देश भर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आतंकी घटना से गुस्साए बिहार के दरभंगा में लोग पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की मांग कर रहे हैं. यहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ कई हिन्दू संगठन ने पहलगाम आतंकी हमला के खिलाफ सोमवार देर शाम एक मशाल जुलूस निकाला.

जुलूस दरभंगा के शिवाजी नगर से निकल कर दरभंगा टावर चौक पहुंचा, जहां एक सभा मे तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में मशाल लेकर पूरे जोश उत्साह के साथ पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने देश की सेना और भारत सरकार पर अपनी पूरी आस्था जताते हुए, पाकिस्तान से सूद समेत बदला लेने की मांग की.

पाकिस्तान ने किया पीठ पर वार
प्रदर्शन में महिला पुरुष के अलावा पूर्व सैनिक भी शामिल हुए. प्रदर्शन को देखते दरभंगा पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी, जुलूस को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया.जुलूस में विश्व हिन्दू परिषद सह दरभंगा जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि पाकिस्तान के पीठ पीछे से वार करने को लेकर देश गुस्से में है, लड़ना है तो सामने से लड़े. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिलेगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो फैसले लिए गए हैं वो बहुत सही हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो पानी बंद हुआ है, आने वाले समय में पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.

दोहरी नागरिकता देश के लिए खतरनाक
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से दोहरी नागरिकता की जानकारी आ रही है, वो भारत के लिए बहुत खतरनाक है. पति पाकिस्तान में और पत्नी और बच्चें भारत में. सरकार इस पर त्वरित कारवाई करे. पूर्व सैनिक महेंद्र साह ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को पूरी शक्ति प्रदान कर दिया है, भारत की सेना बहुत प्राक्रमी है अगर चाह लेगी तो 3 दिन में पाकिस्तान नेस्तनाबूद हो जाएगा.