
देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के बठिंडा से सुनील कुमार राम को हिरासत में लिया है. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, सुनील के पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं, वह उससे व्हाट्सएप पर चैटिंग करता था. सुनील कुमार राम, बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
पकड़ा गया सुनील राम समस्तीपुर के बिथान थाने के गांव सिहमा का रहने वाला है. वह मोची का काम करता है. गांव में उसका बड़ा मकान है. उसकी गिरफ्तारी से गांव वाले हैरत में हैं. गांव के लोगों के मुताबिक, सुनील काफी गुस्सैल वाला है. उसके स्वभाव के चलते गांव में लोग उससे कम बोला करते थे. वह लग्जरी गाड़ी से संदिग्ध लोगों के साथ गांव आता था. सुनील की गिरफ्तारी के बाद से उसके परिजन गांव के घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं.
पाकिस्तानी लड़की से संबंध और जासूसी
पाकिस्तानी लड़की से संबंध और जासूसी करने के शक में सुनील कुमार राम कई दिनों से खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था. जानकारी के मुताबिक, वह बठिंडा में मोची का काम करता है. आमदनी कम होने के बाद भी उसकी जीवन शैली लग्जरी थी. उसके गांव के लोगों का कहना है कि उसने बठिंडा में अपनी जमीन लेकर वहां शानदार मकान बनवाया है. जो किसी बंगले की तरह है. उसके गांव में भी बड़ा घर है. वह दो भाई हैं. सुनील की गिरफ्तारी के बड़ा से उसका पूरा परिवार फरार हो गया है.
बठिंडा कैंट से किया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, सुनील कुमार राम का पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं. वह उससे चैटिंग किया करता था. खुफिया एजंसियों को उस पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसे बठिंडा कैंट से हिरासत में लिया गया. बताया यह भी जा रहा है कि उसके मोबाइल से संदिग्ध चीज मिली हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इस मामले में बठिंडा पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. उसके गांव के लोगों का यहां तक कहना है कि सुनील जब भी गांव आता तो वह लग्जरी गाड़ी में संदिग्ध लोगों के साथ होता टघा. उसके पास पिस्टल भी देखी गई थी.