नई दिल्ली | भारत में कोरोना वायरस के प्रसार में अब गिरावट आई है। कोरोना के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है, मगर मौत के आंकड़ें अब भी टेंशन दे रहे हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के बेंचमार्क के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही रह रहा है। देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से आधिक है। मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208,886 नए केस सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों ने जान गंवाई है। मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था। वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो बीते दिनों की तुलना में कोरोना के मामलों में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,71,56,382 पार कर गए हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 24,90,876 है। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। अब तक देश में 2,43,43,299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से एक दिन में बुधवार को 295085 लोगों ने कोरोना को हराया। लेकिन देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है। देश में कोरोना से कुल अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं।
मई में किस तरह कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव हुआ है, इन आंकड़ों से समझिए।
25 मई 2021: 208,886 नए केस और 4,172 मौतें
24 मई 2021: 195,815 नए केस और 3,498 मौतें
23 मई 2021: 222,835 नए केस और 4,455 मौतें
22 मई 2021: 243,777 नए केस और 3,788 मौतें
21 मई 2021: 254,395 नए केस और 4,143 मौतें
20 मई 2021: 259,269 नए केस और 4200 मौतें
19 मई 2021: 276,261 नए केस और 3,880 मौतें
18 मई 2021: 267,174 नए केस और 4,525 मौतें
17 मई 2021: 263,045 नए केस और 4,340 मौतें
16 मई 2021: 281,860 नए केस और 4,092 मौतें
15 मई 2021: 310,822 नए केस और 4,090 मौतें
14 मई 2021: 326,123 नए केस और 3,879 मौतें
13 मई 2021: 343,288 नए केस और 3,999 मौतें
12 मई 2021: 362,406 नए केस और 4,126 मौतें
11 मई 2021: 348,529 नए केस और 4,200 मौतें
10 मई 2021: 329,517 नए केस और 3,879 मौतें
9 मई 2021: 366,499 नए केस और 3,748 मौतें
8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें
7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें