जयपुर। कांग्रेस के दिग्गजों का राजस्थान की राजधानी जयपुर में महाजुटान हुई थी। संविधान बचाओ रैली के बहाने मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने फिर संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि शाह कहते हैं कि आप अंबेडकर का इतना नाम लेते, तब स्वर्ग पहुंच जाते, तब कांग्रेस ने तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग भेजकर दम लेना है। उन्होंने कहा कि फैसला यमराज करने वाले है।
शाह के बाबा साहेब वाले बयान की याद दिलाकर खरगे ने कहा कि संविधान बनाने वाली कमेटी के लोग खुद कहते हैं कि अगर अंबेडकर समय न देते, तब यह संविधान इस रूप में सबके सामने नहीं आते। उन्होंने कहा कि उनके नेता बोलते हैं बाबा साहेब-बाबा साहेब...इतना नाम लेते तब स्वर्ग पहुंच जाते। ऐसा बोलते हैं बताओ। हम लोगों ने तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग ही भेजना है। जो झूठ बोलते हैं, उन्हें स्वर्ग में जगह भी मिलेगी या नहीं। यह फैसला यमराज को करना है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का इशारा शाह की तरफ था।
दरअसल शाह ने पिछले साल संसद सत्र के दौरान लोकसभा में अंबेडकर के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते, तब सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। हालांकि उनके बयान को काट कर वायरल किया गया, इस कांग्रेस ने खूब भुनाया और दलित विरोधी बताकर अंबेडकर का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।
खरगे का विवादित बयान: "आपको स्वर्ग भेजकर दम लेना"
आपके विचार
पाठको की राय