Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई की। इस हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा, गोरी इलाके में स्थित घर को शुक्रवार को आईईडी से उड़ा दिया गया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई। गौरतलब है कि आदिल थोकर ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को बैसरन घाटी में हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

साइंस से ग्रेजुएट, उर्दू से MA 
आदिल हुसैन कभी अपने घर पर बच्चों को पढ़ाता था। उसने साइंस से ग्रेजुएट की है और उर्दू से एमए कर रहा था। अब आदिल पर सरकार ने 20 लाख का इनाम रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में आदिल अपना घर छोड़कर छात्र वीजा पर पाकिस्तान चला गया था। वह भारत छोड़ने से पहले ही सीमा पार से संचालित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों के संपर्क में था।

परिवार से तोड़ा संपर्क
दरअसल, पाकिस्तान में जाने के बाद आदिल ने अपने परिवार से संपर्क तोड़ दिया। करीब आठ महीने तक उसकी मौजूदगी का कोई सुराग नहीं मिल सका। 

2024 में वापस आया भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी आदिल ने अक्टूबर 2024 में एलओसी पार की थी। जम्मू-कश्मीर में घुसने के बाद आदिल  ने जंगल और पहाड़ी रास्तों का इस्तेमाल करके खुद को पुलिस की पकड़ से बचा लिया। वहीं खुफिया सूत्रों का कहना है कि उसने अपने साथ घुसपैठ करने वाले कम से कम एक पाकिस्तानी नागरिक को जंगल में या सुनसान गांवों में पनाह दी थी।