पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह अपने विवादास्पद बयानों के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। अब योगराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को लेकर एक अहम खुलासा किया है। योगराज ने कहा है कि एक समय अभिषेक रात-रात भर पार्टी में रहते थे पर मेरे बेटे युवराज सिंह ने उन्हें डांटकर खेलपर पर ध्यान देने कहा जिसकारण ही आज वह यहां तक पहुंचे हैं। योगराज ने हाल ही में एक साक्षात्कर में कहा था कि अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा स्वयं एक कोच थे पर अभिषेक उनके हाथों से निकल चुके थे। इसलिए उन्होंने युवराज को कोच की जिम्मेदारी दी थी। युवराज के पास आने के बाद ही अभिषेक नियंत्रण में आये और उनकी जिंदगी में बदलाव आया। योगराज कहा, युवराज की सख्ती का ही ये प्रभाव रहा कि अभिषेक की देर रात की पार्टी की आदत बंद हो गयी। युवराज उनके साथ सख्ती से पेश आए। उन्होंने कभी डांट-फटकार तो कभी प्यार से समझाकर अभिषेक की बुरी आदतों पर लगाम लगाई। उसे रात के 9 बजते ही युवी फोन करते थे कि जाओ सो जाओ। युवराज का डर जब उनके अंदर बना तो वो सही रास्ते पर आने लगे और इसका परिणमाम आपके सामने है।
यहां तक कि लॉकडाउन के समय पर तो युवराज ने अभिषेक और शुभमन दोनों को अपने घर पर ही रखा था, जिससे उनकी ट्रेनिंग पर विपरीत प्रभाव ना पड़े। अभिषेक की हर पारी पर युवराज नजर रखते हैं। उनकी अच्छी पारियों की सराहना भी करते हैं और कमजोर पारियों को ठीक करने का तरीका बताते हैं।
अभिषेक की देर रात पार्टी की आदत पर युवराज ने लगाया था अंकुश : योगराज
आपके विचार
पाठको की राय