जोधपुर शहर में बीस हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। अधिकांशत: पाक विस्थापित हैं। इनमें से 14 हजार पाक नागरिकों ने लॉन्ग टर्म वीजा एलटीवी ले रखा है अथवा आवेदन विचाराधीन हैं। इन्हें छोड़कर अन्य सभी के वीजा निरस्त कर 48 घंटे यानी 27 अप्रेल तक पाकिस्तान लौटने की हिदायत दी गई है। जोधपुर शहर में शुक्रवार तक 23 पाकिस्तान नागरिकों ने देश लौटने के लिए विदेशी पंजीयन अधिकारी एफआरओ से अनुमति ली है।

अटारी बॉर्डर जाने की अनुमति मिली
सीआइडी जोन के एफआरओ ने बताया कि लॉन्ग टर्म वीजा एलटीवी स्वीकृत या विचाराधीन पाकिस्तान के नागरिकों के अलावा धार्मिक वीजा, विजिट वीजा व अन्य कारण से भारत आए सभी पाक नागरिकों को 27 अप्रेल तक देश छोड़ना है। 25 अप्रेल तक जोधपुर शहर से 23 पाक नागरिकों ने नए आदेश के तहत एफआरओ जोधपुर शहर से अटारी बॉर्डर जाने की अनुमति ली है, जो अटारी बोर्डर से पाकिस्तान लौटेंगे। जिन पाक नागरिकों के एलटीवी स्वीकृत या विचाराधीन नहीं हैं उन्हें रविवार तक देश छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा।

14 हजार एलटीवी स्वीकृत या विचाराधीन
सूत्रों की मानें तो जोधपुर में करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक हैं। इनमें से अधिकांशत: पाक विस्थापित हैं और धार्मिक वीजा पर भारत आए थे। 20 हजार में से करीब 14 हजार पाक नागरिकों के एलटीवी स्वीकृत या विचाराधीन हैं। शेष छह हजार में से कुछ को भारतीय नागरिकता प्राप्त है। साथ ही कई लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है। एलटीवी के लिए आवेदन न करने वाले पाक नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।