विदिशा: समर्थन मूल्य पर विदिशा जिले में गेंहू उपार्जन कार्य तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है. जिले में अब तक 5 लाख 877 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है जो प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. जिला आपूर्ति अधिकारी व उपार्जन के जिला नोडल अनिल तंतुवाय ने बताया कि प्रदेश में पहला स्थान सीहोर और उज्जैन ने दूसरा मुकाम हासिल किया है.

जिले के 80189 किसानों द्वारा कराया गया है पंजीयन
जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए कुल 190 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है. जिसमें से 184 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य जारी है. जिले के 80189 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. शनिवार तक 59527 किसानों द्वारा स्लाॅट बुक की जा चुकी है. शनिवार को 10593 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है जबकि अब तक जिले में 5 लाख 877 मेट्रिक टन गेहूं 48076 किसानो से समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है.
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानो को भुगतान की व्यवस्था पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है ताकि संबंधित कृषकों को विक्रय के उपरांत एक या दो दिन में उनके बैंक खातो में राशि हस्तांतरित की जा सके. जिले में अब तक भुगतान योग्य 1289.52 करोड़ में से 922.92 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. शेष भुगतान की राशि के ईपीओ जनरेट किए जा चुके हैं.