भोपाल: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का देशभर में लगातार विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने विरोध में शनिवार को आधे दिन का बंद बुलाया था। इसे शहर के 13 व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया। बंद से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बाहर रखा गया। 3 हजार मेडिकल स्टोर और थोक दवा की दुकानें खुली रहीं। दूध की आपूर्ति पर भी कोई असर नहीं पड़ा। वहीं, चाय-नाश्ते की दुकानें खुली रहीं। दोपहर 12 बजे कोहेफिजा स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने कहा कि भोपाल का व्यापारी संगठन पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस निर्मम हमले के विरोध में भोपाल शहर बंद रहा। शोक सभा में भोपाल चैंबर के करीब 150 सदस्य मौजूद रहे। 

न्यू मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं

न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति के आह्वान पर भोपाल में अधिकांश प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे। अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े, पवन वरदानी, प्रदीप कुमार गुप्ता और अजय देवनानी ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति के बाद बंद का आह्वान किया गया है। पुराने भोपाल के व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया और आधे दिन तक दुकानें बंद रखीं। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि सभी सदस्यों ने आतंकी हमले का कड़ा विरोध किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

भोपाल की 13 समितियों ने बंद का समर्थन किया

भोपाल की 13 से अधिक व्यापारी समितियों के आह्वान पर शहर के अधिकांश हिस्सों में बंद का असर देखने को मिला। इसमें भोज सूचना प्रौद्योगिकी एवं ऑफिस ऑटोमेशन डीलर्स एसोसिएशन, भोपाल कोचिंग एसोसिएशन, कोलार व्यापारी संघ, 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ, कार एसेसरीज एसोसिएशन, थोक सराफा एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, टैक्स लॉ बार एसोसिएशन, प्लाईवुड हार्डवेयर व्यापारी संघ, न्यू सराफा एसोसिएशन, ग्रीन एवं ऑयल सीड मर्चेंट एसोसिएशन, लोहा व्यापार एवं निर्माता संघ, इंद्रपुरी व्यापारी संघ, पुराना थोक रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ, इंद्रपुरी व्यापारी महासंघ इंद्रपुरी सहित भेल ने भी बंद का समर्थन किया।

बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं

बंद के दौरान थोक दवा बाजार, मेडिकल स्टोर और अस्पताल समेत इमरजेंसी सेवाएं खुली रहीं। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी बंद का पूरा समर्थन किया गया। कहीं भी मरीजों को इमरजेंसी सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी होने की सूचना नहीं है।