इंडीमूंस आर्ट फेस्टिवल आपको अपनी रविवार की शाम को यादगार शाम बनाने के लिए फिर आमंत्रित कर रहा है। आईए और देश और दुनिया के मशहूर बैंड 'यूफोरिया' के संगीत का लुत्फ उठाइए। पलाश सेन और उनके साथियों से रूबरू होकर उनके संगीत के जादू में खो जाइए।
कौन है पलाश सेन और 'यूफोरिया'
बनारस की बलखाती और पेचीदा गलियों में खूबसूरत विदेशी बाला और बनारसी बाबू के दिलचस्प प्रेम की कहानी कहता पलाश सेन का वीडियो सॉन्ग 'धूम पिचक धूम' को भला कौन भूल सकता है? पलाश के प्रशंसकों को विद्या बालन के साथ शूट किया हुआ उनका वीडियो 'कभी आना तू मेरी गली ' भी अच्छे से याद होगा। 90 के दशक में जब लोगों की जवान पर पुराने गीत चढ़े हुए थे तभी पलाश सेन का बैंड 'यूफोरिया' संगीत की दुनिया में दस्तक देता है और संगीत जगत पर और खास तौर पर युवा दिलों पर छा जाता है। इस बैंड के गाने धूम पिचक धूम, कभी आना तू मेरी गली, माएरी, आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। आज भी इन गानों का जादू संगीत प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। जरूर आईए और अपनी वीकेंड की शाम को यादगार बनाईए।