दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और शादियों के सीजन के बीच देश भर के सर्राफा बाजारों में आज सोने की औसत कीमत में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की कीमत 136 रुपये की कमी आई है। वहीं आज चांदी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 127 रुपये प्रति किलो की सस्ती हुई है।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 25 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48536 48672 -136
Gold 995 (23 कैरेट) 48342 48477 -135
Gold 916 (22 कैरेट) 44459 44584 -125
Gold 750 (18 कैरेट) 36402 36504 -102
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28394 28473 - 79
Silver 999 70948 71075 Rs/Kg -127 Rs/Kg

मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 136 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48536 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 48342 रुपये हो गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 44459 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36402 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।