उदयपुर । राजस्थान के भीलवाड़ा में मंदिर के गार्ड और दो दोस्तों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में दीपक नायर (45) को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए दीपक ने कई कहानियां रचीं। उसने दावा किया कि मृतकों ने उसकी बहन के साथ गलत किया था, इसलिए उसने सभी का मर्डर कर दिया।
हालांकि, सच सामने आया तो पुलिस भी दंग रह गई। अब तक की जांच में दीपक के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है। दीपक के हिंसक स्वभाव से जुड़े कई पुराने मामले भी सामने आए हैं।
फिल्मों और वेब सीरीज का शौकीन
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दीपक ने पहले प्रतापनगर थाने में पुलिसवालों से मारपीट की थी और केरल में कार से लोगों को टक्कर मार दी थी। भीलवाड़ा में एक शोरूम से ट्रायल के बहाने कार चुराकर भाग गया था। यही नहीं, दीपक लाउड म्यूजिक, मारधाड़ वाली फिल्में और सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज देखने का आदी है।
गार्ड की बेरहमी से की हत्या
23 अप्रैल की रात करीब 2 बजे दीपक ने अयप्पा मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा (55) की बड़ी बेरहमी से हत्या की। खुरपे से किए गए वारों के कारण गार्ड के शरीर पर 40 से ज्यादा घाव थे। उसका प्राइवेट पार्ट काटकर गले पर रख दिया गया था।
घर में मिली 2 दोस्तों की लाश
गार्ड की हत्या के एक घंटे बाद ही पुलिस ने दीपक को हिरासत में लिया। जब पुलिस 24 अप्रैल को दीपक के घर पहुंची, तो वहां उसके दो दोस्तों की लाशें मिलीं। दोनों की हत्या भी गार्ड की तरह की गई थी।
सीरियल किलर है आरोपी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, गार्ड की मौत के बाद भी उस पर वार किए जाते रहे। शरीर पर तीन-चार इंच गहरे घाव थे। दोनों दोस्तों की मौत 48 घंटे पहले हुई थी।
मनोचिकित्सक डॉ. के अनुसार, दीपक जैसे मानसिक रोगी का अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं होता। वे किसी घटना को मन में सेट कर उसके अनुसार हिंसा कर बैठते हैं। पुलिस ने मामले में स्पेशल टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है।