पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. भारत सरकार ने भी अब पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने की कसम खा ली है. बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए 5 प्रतिबंध लगा दिए थे. अब इनका असर भी दिखने लगा है. भारत के एक्शन से साफ है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के और भी बुरे दिन आने वाले हैं.
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. लोगों की मांग है कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए. पाकिस्तान का सिर्फ पानी ही ना बंद किया जाए, बल्कि पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया जाए. पाकिस्तान हाई कमीशन जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि तुरंत बदला लिया जाए और POK वापस लिया जाए.
भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को अड़तालीस घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश देना और पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने आदेश दिया है. रक्षा मंत्री सिंह ने सीसीएस की बैठक से पहले बोलते हुए कहा कि पहलगाम हमले के अपराधियों को “करारा जवाब दिया जाएगा.
भारत का दूसरा एक्शन
आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक X अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.यानी पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे.
ए्क्स हैंडल के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यह कार्रवाई हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच की गई है.
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी निष्कासित कर दिया है. इन व्यक्तियों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अल्टीमेटम का असर शुरू
भारत ने पाकिस्तानियों को 48 घंटों के अंदर ही देश छोड़ने को कहा था. इसका असर भी अब साफ तौर पर बॉर्डर पर देखने को मिल सकता है. कई पाकिस्तानी डेडलाइन खत्म होने से पहले अटारी बॉर्डर पहुंचे चुके हैं. यहां से वे अपने देश पाकिस्तान चले जाएंगे. अल्टीमेटम के बाद कई यात्री अटारी बॉर्डर पर मौजूद हैं.