
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल कमर्शियल एरिया में आज दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग भेल के गेट नंबर नौ के पास लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। गर्मी के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। भेल परिसर में मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया, ताकि कोई जनहानि न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के लोग भी घबरा गए। आग पर काबू पाने के प्रयास अभी भी जारी हैं, लेकिन गर्म हवाओं के कारण यह चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से घटनास्थल के पास न जाने की अपील की गई है।