Mumbai Indians: पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपना वही अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके दम पर इस फ्रेंचाइजी ने पिछले दशक में इतनी सफलता हासिल की. पिछले 4 सीजन से लगातार उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से जूझ रही लीग की सबसे सफल टीम IPL 2025 में अपने रंग में लौट आई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की. खास बात ये है कि 5 साल बाद इस टीम ने लगातार 4 मैच जीतने में सफलता हासिल की है. हैदराबाद में बुधवार 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में दूसरी बार सनराइजर्स को शिकस्त दी. मुंबई की ये जीत इसलिए खास है क्योंकि सीजन की खराब शुरुआत के बाद उसने जीत की लय हासिल कर ली है.

प्लेऑफ की रेस में मजबूत हुई मुंबई
मुंबई ने इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब अंदाज में की थी. टीम को शुरुआती 5 मैच में सिर्फ एक जीत मिली थी और वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी 2-3 स्थानों पर जूझ रही थी. मगर जैसे ही इस टीम ने इस सीजन में अभी तक सबसे मजबूत नजर आई दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी, मानो मुंबई इंडियंस में नई जान आ गई. उसके बाद से हार्दिक पंड्या की टीम को रोकना मुश्किल हो गया है और अब लगातार चौथी जीत के साथ इसने प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. ये टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 9 मैच से 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है.

5 साल बाद हुआ कमाल, फिर बनेगी MI चैंपियन?
मुंबई की ये जीत इसलिए खास है क्योंकि 5 सीजन में पहली बार उसे लगातार 4 जीत हासिल करने में सफलता मिली है. इसने फैंस के दिन में टीम के छठी बार चैंपियन बनने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है. अब आप सोचेंगे कि कुछ जीत से ऐसे अरमान क्यों जगने लगे हैं? इसकी एक वजह तो बेहतरीन फॉर्म है, लेकिन दूसरी वजह है लगातार 4 जीत वाला संयोग. असल में इस सीजन से पहले मुंबई ने लगातार 4 मैच IPL 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते थे. उस सीजन में भी ट्रेंट बोल्ट इस टीम का हिस्सा थे. तब मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ही 5वी बार IPL का खिताब जीता था. अब एक बार फिर बोल्ट इस टीम में है और टीम ने लगातार 4 मैच जीत लिए हैं. साथ ही दूसरी ओर से दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और फाइनल की दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में फैंस तो ये सारे तार जोड़कर खिताब जीतने की उम्मीद कर ही सकते हैं. मगर क्या ये सच हो पाएगा, इसका पता आने वाले दिनों में लग ही जाएगा.