
इंदौर: देश भर में जहां पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश है, वहीं अब इस हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इंदौर के सुशील नथानियल की भी जान ले ली. इस हमले में उनकी बेटी के पैर में गोली लगी है. सुशील कुमार नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार की रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. राज्य सरकार की ओर से खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. गुरुवार 24 अप्रैल को उनका ईसाई रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार होगा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार की रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, वीडी शर्मा और मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. यहां मौजूद उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि राज्य सरकार परिजनों के साथ है.
सुशील नथानियल का गुरुवार को अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के अलीराजपुर शाखा में पदस्थ शाखा प्रबंधक सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार की रात इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पहुंचा. जिसे उनके पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया गया. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार 24 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे उनके निज आवास 68-बी वीनानगर,सुखलिया इंदौर से संत जोसफ चर्च, नंदानगर के लिए अंतिम यात्रा के लिए ले जाया जाएगा. सुबह 9 बजे संत जोसफ चर्च, नंदानगर इंदौर में अंतिम दफन विधि का मिस्सा बलिदान होगा. इसके बाद जूनी इंदौर कब्रस्तान में दफन की अंतिम क्रिया पूरी होगी.
इंदौर पहुंचे मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहलगाम हादसे में दिवंगत सुशील नथनियाल के परिवार के प्रति शोक व्यक्त करने इंदौर पहुंचे. उन्होंने कहा कि "यह आतंकियों की कायराना हरकत है. यदि आतंकियों में साहस होता तो भारतीय सेना के सामने आते. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के उसे बयान की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा इस समय इस तरह का बयान देना बहुसंख्यक समाज को लज्जित करता है. मुझे उम्मीद है रॉबर्ट वाड्रा आने वाले समय में माफी मांगेंगे. पूरा देश जिस तरह से घटना के समय एक जुट है वहीं कांग्रेस हिन्दू मुस्लिम करने में लगी रहती है."
छुट्टियां बिताने परिवार के साथ गए थे कश्मीर
इंदौर निवासी सुशील नथानियल छुट्टियां बिताने परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम गए थे. जिनकी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी पार्थिव देह इंदौर पहुंच चुकी है. गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से संत जोसेफ चर्च पहुंचेगी.बता दें कि सुशील नथानियल एलआईसी की अलीराजपुर शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थे. इस आतंकी हमले में उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में भी गोली लगी है. आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में पदस्थ हैं, जिनका कश्मीर में इलाज चल रहा है.