गुजरात टाइटंस ने केकेआर को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में 39 रन से मात दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में मिली जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि केकेआर की टीम लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद 7वें पायदान पर है।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम ने केकेआर को 199 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 90 रन और साई सुदर्शन ने 52 रन की कमाल की पारियां खेली। जोस बटलर के बल्ले से 41 रन निकले। मैच के बाद शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?

शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद क्या कहा?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को टी20 में ये 12वीं बार रहा जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 25 की उम्र में गिल सबसे ज्यादा टी20 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ा दिया, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक 11 बार ही ये अवॉर्ड जीता था।

बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात ने अब तक 8 मैचों में से 6 मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में नंबर 1 पर है। केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात को 39 रन से जीत मिली।

शुभमन गिल ने अपने मास्टर प्लान का किया खुलासा
मैच के बाद गिल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गिल बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टीम के इस प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को देखते हैं और कोशिश करते हैं कि अंत तक खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सके। इस फॉर्मेट में काफी कुछ बात करने को होता है और हम उस पर विचार करते हुए सीखने की कोशिश करते हैं।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गिल ने ये भी कहा,
"लगातार दो जीत हासिल करने के बाद हम खुश हैं। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि शीर्ष तीन में से हम किसी एक को अंत तक रहना है। हम बस ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की सोचते हैं और हमारे बीच ऐसी ही चर्चा होती है। अगर आपके पास एक परफेक्स गेम नहीं भी आता तब भी आपको मैच जीतने की कोशिश करती रहनी चाहिए।"