कप्तान शुभमन गिल (90) और साई सुदर्शन (52) की शानदार पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मैच में 39 रन से मात दी। 21 अप्रैल को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए।

इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने केकेआर को रौंदकर मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत हासिल की और प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाया। वहीं, केकेआर की अब अंतिम चार में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है। मैच में मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए जानते हैं? 

अजिंक्य रहाणे ने GT के हाथों मिली हार के बाद क्या कहा?
गुजरात के हाथों मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं। हमने गेंदबाजी और फील्डिंग उम्मीद अनुसार नहीं की जिसकी वजह से वो बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाने में कामयाब हो पाए। रहाणे ने ये भी कहा कि बल्लेबाजी के दौरान गेंद बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी, जिसकी वजह से शॉट्स लगाना आसान नहीं था।

रहाणे ने ये भी कहा,
"199 का लक्ष्य इस विकेट पर हासिल करने योग्य था। हमने सोचा था कि गुजरात को 200 के भीतर रोकना है और हम सफल भी हुए। गेंदबाज़ों से शिकायत नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी में हमें सुधार की ज़रूरत है। खासकर मिडिल ओवर्स में रन बनाने की ज़रूरत है। फील्डिंग भी एक ऐसा पहलू है जहां हम सुधार कर सकते हैं। यह प्रारूप आपसे साहस मांगता है। मैं यही मानता हूं कि हमें एक टीम और बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर साहसिक खेल खेलने की जरूरत है। मैं आश्वस्त हूं कि बल्लेबाज भी ऐसा सोच रहे हैं। अंगकृष ने अच्छी बल्लेबाजी की।"

गुजरात ने केकेआर को उसके घर में रौंदा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। साई के बल्ले से 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन निकले। वहीं, कप्तान गिल ने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर जोस बटलर ने 41 रन बनाए।

इस तरह केकेआर को जीत के लिए 199 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम की शुरुआत खराब रही। 4 गेंद का सामना करते हुए ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर चलते बने। सुनील नरेन ने 17 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से सिर्फ कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से सबसे ज्यादा 50 रन निकले।