भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा महाकाल से राहुल गांधी की सद्बुद्धि की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का रिकार्ड रहा है कि वो देश की इज्जत बाहर जाकर बिगाड़ते हैं. डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस बार महाकाल उन्हें सद्बुद्धि दें कि वे इस बार वो बाहर जाकर ऐसा ना करें.

 

राहुल गांधी के लिए प्रार्थना करेंगे मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है कि वे देश की इजजत बाहर उछालते हैं. उनका कहना है कि "राजनीति करनी है तो राहुल गांधी देश के अंदर रहकर करना चाहिए. सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी को सलाह दी कि आप पार्लियामेंट के सदस्य हैं. अगर आपको कोई बात रखनी है, तो सदन के भीतर रखिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अब तक का रिकार्ड रहा है कि वो देश के सम्मान को बाहर जाकर चोट पहुंचाते हैं.उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल उन्हें सद्बुद्धि दें कि वो ऐसा बाहर जाकर ना करें. फिर भी ये राहुल गांधी की इच्छा पर है. सीएम ने कहा कि राजनीति करनी है, तो देश के अंदर करें. यादव ने कहा कि दुनिया बाकी किसी देश में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो अपने देश के बाहर इस तरह का माहौल बनाता है. ये कांग्रेस का चरित्र है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को चाहिए कि वे अपने नेता को कंट्रोल करें."

 

पहले कब मोहन यादव के निशाने पर आए राहुल
इसके पहले भी सीएम डॉ मोहन यादव के निशाने पर राहुल गांधी रह चुके हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने इंडियन स्टेट को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान के समय भी उन पर हमला बोला था. तब सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि राहुल गांधी देश के एक प्रतिष्ठित पद पर बैठे हैं, उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि था कि राहुल गांधी जो बोले हैं, उसे लेकर देश की जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी.

 

विदेश में क्या बोले राहुल गांधी
बता दें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय विदेश दौरे पर हैं. इस समय वह अमेरिका गए हुए हैं. जहां बोस्टन के एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा "चुनाव आयोग कंप्रोमाइज्ड है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई. चुनाव आयोग ने हमें साढ़े बजे वोटिंग का आंकड़ा बताया, इसके बाद 5:30 से शाम 7:30 के बीच 65 लाख वोटिंग हुई. उन्होंने कहा 2 घंटे में 65 लाख वोटिंग नामुमिकन है. जबकि एक वोटर को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं.राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप गणित लगाएंगे तो पता चलेगा कि रात 2 बजे तक वोटर्स की लाइन लगनी चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साथ ही हमारी पार्टी ने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी तो आयोग ने साफ इंकार कर दिया. यहां तक कि उन्होंने कानून बदल दिया, जिससे हम वीडियो को लेकर सवाल न उठा सकें."