मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। अब जान्हवी ने फैन्स के साथ अपनी वॉचलिस्ट शेयर की है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में दिवंगत अभिनेता इरफान खान अभिनीत 'लाइफ इन ए मेट्रो' देखी। उन्होंने फिल्म और इरफान की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा 'आइकोनिक'। जान्हवी कपूर की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की दोस्ताना 2 और फिल्म तख्त में दिखाई देंगी।