नई दिल्ली । टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक कप सीरप पीने के कारण डोपिंग रोधी नियम में फंस गये थे। पृथ्वी को जून 2019 में प्रतिबंधित पदार्थ पाये जाने के बाद आठ माह के लिए निलंबित कर दिया था। बीसीसीआई के अनुसार उन्होंने तबीयत खराब होने पर कफ सीरप पीया था जिसके बाद वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे। अब शॉ ने उस मामले को लेकर एक खुलासा किया है।
इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि डोपिंग वाले विवाद में मैं और पापा जिम्मेदार थे। हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए इंदौर में थे और मेरी तबीयत खराब थी। तभी मैंने पापा को फोन लगाया कि मुझे खांसी और जुकाम है। तो उन्होंने कहा कि एक कफ सीरप ले लो। मैंने उस समय गलती ये की कि अपने फीजियो को नहीं बताया।' पृथ्वी ने कहा कि प्रतिबंध को वो दौर मेरे लिए काफी कठिन था। उस समय के बारे में मैं बता नहीं सकता। तब मीडिया ने मेरे बारे में काफी कुछ लिख दिया था। इस कारण में बदलाव के लिए विदेश तक चला गया था।
इस भूल के कारण डोपिंग में फंसे पृथ्वी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय