
गाजा में शुक्रवार को इजराइली हवाई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 25 लोग मारे गए. उधर इजराइल में अमेरिका के नए राजदूत माइक हकाबी ने यरूशलम में पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. नासिर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में तीन हमलों में 15 लोग मारे गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. इंडोनेशियन अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि मृतकों में शामिल 10 लोग जबालिया शरणार्थी शिविर से हैं. इजराइली हमले तेज होने के बाद गाजा में एक दिन पहले कई लोग मारे गए थे.
इजराइल में अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी शुक्रवार को वेस्टर्न वाल पहुंचे जो यरूशलम के पुराने शहर में यहुदियों का एक प्रमुख प्रार्थना स्थल है. हकाबी ने दीवार पर एक प्रार्थना पत्र को भी अटैच किया जिस बारे में उन्होंने बताया कि इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथों से लिखा है.
यरूशलम में शांति के लिए प्रार्थना पत्र
हकाबी ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें यरूशलम में शांति के लिए उनके प्रार्थना पत्र को लेकर जाने को कहा था. हकाबी ने यह भी कहा कि हमास की गिरफ्त में मौजूद शेष सभी बंधकों को वापस लाने के लिए हर कोशिश की जा रही है. गाजा में 18 महीने से जारी युद्ध के महत्वपूर्ण समय में हकाबी का आगमन हुआ है. अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्ध विराम को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं.
इजराइल का नया प्रस्ताव अस्वीकार
इजराइल की मांग है कि हमास कोई युद्ध विराम शुरू होने से पहले और भी बंधकों की रिहाई करे और आखिरकार क्षेत्र को खाली करने के लिए सहमत हो. इजराइल ने कहा है कि उसकी योजना गाजा के अंदर बड़े सुरक्षा क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की है. हमास के बातचीत प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख खलील अल-हय्या ने गुरुवार को कहा था कि समूह ने इजराइल के नए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.
फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई
उन्होंने हमास के इस रुख को दोहराया कि वह और भी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा से इजराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में ही बंधकों को मुक्त करेगा, जैसा कि जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते में कहा गया था. हमास के पास वर्तमान में 59 बंधक हैं और माना जा रहा है कि इनमें से 24 जिंदा हैं.