तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'ओडेला 2' 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक रही है। यह तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 2022 में आई 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है।

'अरनमई 4' से काफी कम हुई कमाई
तमन्ना के स्टारडम और सीक्वल की वजह से उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन मात्र 85 लाख रुपये रहा। यह तमन्ना की पिछली रिलीज अरनमनई 4 (चार करोड़ 65 लाख रुपये) से 80% कम है।

हिंदी भाषा में फिल्म ने किया निराश
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया गया था कि 'ओडेला 2' पहले दिन दो-तीन करोड़ रुपये कमा सकती है, क्योंकि तमन्ना की मौजूदगी और इसके पहले भाग की लोकप्रियता इसके साथ जुड़ी हुई थी। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद टिकट खिड़कियों पर दर्शकों की भीड़ नहीं दिखी। सुबह के शोज में 15.82% और पूरे दिन औसतन 16% ऑक्यूपेंसी रही। तेलुगु मार्केट में फिल्म को थोड़ा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन हिंदी बेल्ट में यह पूरी तरह फीकी नजर आई, जहां इसकी ऑक्यूपेंसी सिर्फ 3.67% थी। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाओं ने भी फिल्म की रफ्तार को धीमा किया। कुछ फैंस ने तमन्ना के अभिनय की तारीफ की, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट, वीएफएक्स और स्क्रीनप्ले की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं।

इन फिल्मों से है मुकाबला
'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है। फिल्म की कहानी ओडेला गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। 'ओडेला 2' की कमजोर शुरुआत तमन्ना और उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है। फिल्म को 'केसरी चैप्टर 2', 'गुड बैड अग्ली' और 'जाट' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। अगर वीकएंड में वर्ड-ऑफ-माउथ बेहतर हुआ तो फिल्म का कलेक्शन में थोड़ा सुधार हो सकता है।