
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधान मंत्री इशाक डार बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान एक बार फिर अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि ये दौरा खास माना जा रहा है. ये दौरा ना सिर्फ पाकिस्तान की विदेश नीति बल्कि एशियाई राजनीति के लिहाज से भी अहम है. इस दौरे की तारीख भी सामने आ चुकी है.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 27 अप्रैल को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ढाका पहुंचेंगे. विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने विदेश मंत्रालय में पत्रकारों को यह जानकारी दी है.
दोनों देशों के साथ हो सकते हैं कई समझौते
इस दौरे को लेकर विदेश सचिव ने कहा कि आज की बैठक में हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यात्रा पर चर्चा की और तारीखों को अंतिम रूप दिया. वह 27 से 28 अप्रैल तक ढाका का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की संभावना है. विदेश मंत्री ने बताया कि अभी इसको लेकर बात चल रही है.
उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए, हमने अपने विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों का एक कार्य समूह बनाया है. इसका लक्ष्य संबंधित मंत्रालयों के साथ परामर्श के माध्यम से उन समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप देना है.
13 साल बाद किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री ढाका दौरा
पाकिस्तान की तरफ से करीब 13 साल बाद कोई विदेश मंत्री बांग्लादेश दौरे पर जा रहा है. इशाक डार से पहले साल 2012 में हिना रब्बानी खार बांग्लादेश गई थीं. खास बात ये है कि विदेश मंत्री का दौरान उनके कार्यकाल के 1 साल पूरे होने वाले दिन हो रहा है. पाकिस्तान में करीब 11 साल बाद डार के रूप में उप प्रधानमंत्री मिला था. ऐसे में इशाक डार का ढाका दौरा पूरे क्षेत्र के लिहाज से अहम है.
शेख हसीना की सत्ता के समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव था, लेकिन देश में अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद सियासी तस्वीर बदल गई और दोनों देशों की तरफ से रिश्ते फिर से मजबूत करने की कोशिश नजर आ रही है.
लगातार हो रहे पाकिस्तानियों के दौरे
हाल ही में पाकिस्तान की विदेश सचिव अमाना बलोच के साथ बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूसुफ ने मुलाकात की है. इस दौरान विदेश सचित स्तर की बैठक में बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की तरफ से अमना बलोच शामिल हुए. दोनों देशों के बीच बातचीत हुई. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही पाकिस्तानी अधिकारी लगातार बांग्लादेश दौरे पर आ रहे हैं.