Gold Price Today 24th May 2021 : दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और शादियों के सीजन के बीच देश भर के सर्राफा बाजारों में आज सोने की औसत कीमत 49000 के और पास चली गई है। वहीं आज चांदी शुक्रवार के मुकाबले 170 रुपये प्रति किलो की सस्ती हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिका सोना

वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपए बढ़कर 48,015 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 47,920 रुपए प्रति दस ग्राम था।चांदी भी इस दौरान 154 रुपए की तेजी के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो हो गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,844 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,882 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

चार माह के उच्च स्तर पर पहुंचा सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''लगातार तीन सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही। डॉलर में कमजोरी से सोना लगभग चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमाणी ने कहा, ''कमजोर डालर और अमेरिका में प्रतिफल में गिरावट से निवेशकों की कीमती धातुओं को लेकर उम्मीद बढ़ी है जिससे सोना उच्चस्तर पर टिका रहा।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

शम का भाव

धातु

24 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

21 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)

48672

48553

119

Gold 995 (23 कैरेट)

48477

48359

118

Gold 916 (22 कैरेट)

44584

44475

109

Gold 750 (18 कैरेट)

36504

36415

89

Gold 585 ( 14 कैरेट)

28473

28404

69

Silver 999

71075 Rs/Kg

71245 Rs/Kg

-170 Rs/Kg

सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 137 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 48690 रुपये पर खुला और 119 रुपये की तेजी के साथ 48672 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 48477 रुपये हो गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 44584 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36504 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर सकता है।

सुबह का भाव

धातु

24 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

21 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)

48690

48553

137

Gold 995 (23 कैरेट)

48495

48359

136

Gold 916 (22 कैरेट)

44600

44475

125

Gold 750 (18 कैरेट)

36518

36415

103

Gold 585 ( 14 कैरेट)

28484

28404

80

Silver 999

71015

71245

-230

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।