
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है, जिसमें सचिवालय सेवा से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों की नई पदस्थापना को अंतिम रूप दिया गया है।
इन अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी: इस आदेश के तहत राजेश जैन को पशुपालन विकास विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जयंत भगवान कोलते को मुख्यमंत्री सचिवालय में नियुक्त किया गया है. सरिता संभरकर और जितेश नागवंशी को सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में स्थानांतरित किया गया है, जहां उन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है. सरकार अनुभवी और कुशल अधिकारियों को उनके अनुभव के अनुसार जिम्मेदारियां देकर प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास कर रही है।
आदेश की प्रति देखें