किसी भी राज्य के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक उसकी राजधानी होती है, लेकिन ऐसा लगता है मानो झारखंड की राजधानी रांची सुरक्षित शहरों की श्रेणी से बाहर हो गई है. रांची में अपराधियों का तांडव और मनोबल सातवें आसमान पर है. आए दिन रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदमाश लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

इसी क्रम में रांची के वीआईपी इलाकों में से एक गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड पर बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट की है. बदमाशों ने कांके रोड पर दिनदहाड़े एक फ्लॉवर डेकोरेशन की दुकान में घुसकर हथियार के दम पर सीसीटीवी कैमरे के सामने लगभग 1.67 लाख रुपये लूट लिए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई.

10 मिनट के भीतर बदमाशों ने की लूट

सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश दुकान में पहुंचे. उन्होंने अपने चेहरे को कपड़े और रुमाल से ढक रखा था. एक बदमाश के हाथों में हथियार था. दुकान के मालिक राकेश कुमार को हथियार दिखाते हुए दोनों ने उनसे लगभग 1.67 लाख रुपये लूट लिए. दोनों बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया. फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. ये लूट की घटना महज 10 मिनटों के भीतर हुई.

घटनास्थल सीएम अवास से महज सिर्फ 1 किमी दूर

बता दें कि बदमाशों ने रांची के जिस गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड पर हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट की. वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से महज करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जब बदमाशों ने ये लूट की उस वक्त रांची के ही खेलगांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन हो रहा था. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया.

पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुटी

इधर दिन दहाड़े हुई लूट कांड की सूचना मिलने पर गोंदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की वीडियो के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गई है. पीड़ित दुकानदार ने गोंदा थाना में इसे लेकर केस दर्ज कराया है. फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर गहनता से जांच कर रही है.