
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद कई चीजों में बदलाव किए हैं. साथ ही देश में बिना दस्तावेज के रहने वाले आप्रवासियों को लेकर ट्रंप ने सख्त रुख अपनाया है. पिछले दिनों उन्होंने प्लेन में बैठा कर डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे कई अवैध भारतीय प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया था. इसी के बाद अब लोगों को देश से डिपोर्ट करने के लिए ट्रंप ने नया प्लान बनाया है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप के पास बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों के लिए एक नई पिच है.
ट्रंप की इस नई पिच में आप्रवासियों से कहा गया है कि पैसे ले लो, विमान पर चढ़ो और फिर शायद हम बाद में आप के अमेरिका वापस आने देने के बारे में बात करेंगे. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन एक “स्व-निर्वासन कार्यक्रम” (Self-Deportation Program) शुरू करने की योजना बना रहा है जिसमें नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा और कानूनी रूप से वापसी का एक संभावित रास्ता शामिल होगा.
ट्रंप ने इस प्रोग्राम को लेकर क्या कहा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हम अवैध प्रवासियों को कुछ पैसे और एक हवाई जहाज का टिकट देने जा रहे हैं और फिर हम उनके साथ काम करने जा रहे हैं. अगर वो अच्छे हैं और अगर हम उन्हें वापस लाना चाहते हैं, तो हम उन्हें जितनी जल्दी हो सके वापस लाने के लिए उनके साथ बातचीत करेंगे.
डिपोर्ट प्रोग्राम पर नरम पड़े ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने जहां पहले देश से आप्रवासियों को हटाने के लिए सख्त रुख अपनाया था, वहीं अब वो नरम रवैया अपना रहे हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बारे में विशेष जानकारी जारी नहीं की है कि यह प्रोग्राम कैसे काम करेगा, कौन इसके लिए योग्य है या यह कब शुरू हो सकता है. ट्रंप ने कहा, हम आत्म-निर्वासन कर रहे हैं और हम इसे लोगों के लिए आरामदायक बनाने जा रहे हैं.
भारतीयों को भी किया था डिपोर्ट
ट्रंप ने दोबारा चुने जाने पर रिकॉर्ड संख्या में बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों को निर्वासित करने का संकल्प लिया था. इसी के चलते उन्होंने सख्त रुख भी अपनाया था. ट्रंप ने फरवरी के महीने में अमेरिका से विमान में भरकर अवैध भारतीय प्रवासियों को भी भेजा था. यह भारतीय प्रवासी काम की तलाश में डंकी रूट की मदद से देश में पहुंचे थे.