जयपुर. प्रदेश में कोरोना (COVID-19) के हालात में तेजी से सुधार आ रहा है. लगातार लॉकडाउन और सख्त पांबदियों के चलते राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी की दर (Positivity rate) काफी गिर गई है. वहीं नगेटिविटी की दर (Rate of negativity) तेज से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेशभर में 6521 नए मामले सामने आये हैं जबकि 16520 कोरोना पीड़ितों ने इस महामारी को मात दे दी. हालांकि अभी प्रदेश में मौतों का आंकड़ा ज्यादा कम नहीं हुआ है. रविवार को राज्यभर में 113  लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. राजस्थान में वर्तमान में 112218 एक्टिव केस बने हुये हैं.