उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के वियोग में अपना प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. ये मामला बदायूं के बिनवार थाना क्षेत्र के ददमई गांव का है. परिवार वाले गंभीर हालत में युवक को जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया.

परिवार वालों ने युवक को बलेली के प्राइवेट राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. युवक डॉक्टरों की निगरानी में है. जानकारी के अनुसार, युवक की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी है, जिस कराण युवक अवसाद में था.

पत्नि की मौत के बाद तनाव में रहने लगा युवक

बताया जा रहा कि युवक को अवसाद में देखकर उसे परिवार वाले उसको दूसरी शादी कर लेने के लिए भी कह रहे थे, लेकिन युवक अपनी पत्नी की भूल नहीं पा रहा था. युवक के परिवार वाले गेहूं काटने के लिए गए हुए थे. तब उसने अपना प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट दिया. दरअसल, अपनी पत्नी की मौत हो जाने के बाद युवक सदमे में रहने लगा था.

पुलिस को मामले की सूचना नही दी गई

युवक द्वारा ऐसा खौफनाक कदम उठा लेने के बाद गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कोई इसे प्यार में विफलता बता रहा है, तो कोई युवक के ऐसा काम करने के पीछे उसके मानसिक तनाव को वजह मान रहा है. वहीं हैरानी की बात एक और भी है कि अभी तक किसी ने भी पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं दी है.

युवक के परिवाार वाले भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस को कोई शिकायत भी नहीं दी है. फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है.